लायंस क्लब जमुई की ओर से मां की रसोई एक साप्ताहिक भोजनालय का उद्घाटन सम्पन्न।

0
450

लायंस क्लब जमुई की ओर से मां की रसोई एक साप्ताहिक भोजनालय का उद्घाटन सम्पन्न।

300सौ से अधिक लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।

उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव रंजन भालोटिया ने किया।

भोजनालय को सफल बनाने में सभी लायंस सदस्यों एवं सहयोगी को क्लब के अध्यक्ष और सचिव द्वारा धन्यवाद दिया गया।

उपस्थित क्लब के सचिव लायन डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ।

कोषाध्यक्ष लायन अनुपम कुमार।

जिला 322E के संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी, पूर्व सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर एस एन झा।

पूर्व अध्यक्ष लायन संजय कुमार सिंह ।

लायन ए मोदी,लायन साकेत बिहारी, लायन भोला रजक,लायन सुजीत कुमार,लायन,लायन धीरज कुमार,लायन सौरव कुमार , लायन रविन्द्र बरनवाल, लिओ क्लब के उपाध्यक्ष लिओ मुद्रिका कुमार।

नगर परिषद अध्यक्ष मोहमद हलीम जी ,चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव नितेश केशरी , जिला परिषद अनिल प्रसाद साह।

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष लायन डॉक्टर राजीव रंजन जी ,राहुल केशरी ,दिलीप केशरी ,गुड्डू जी।

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर अंजनी कुमार सिन्हा, डॉक्टर रिंकी कुमारी, डॉक्टर सुमन जी ,सभी ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

ab24 news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here