बुधवार 15/10/2025 को जमुई विधानसभा क्षेत्र 241 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमरेन्द्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह ने अपना नामांकन करवाया।

0
778

आज बुधवार दिनांक 15/10/2025 को जमुई विधानसभा क्षेत्र 241 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमरेन्द्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह ने अपना नामांकन करवाया।

इस नामांकन के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित रही साथ ही साथ बसपा के जमुई जिला अध्यक्ष महेश रविदास ने अपनी पार्टी छोड़कर अमरेन्द्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह को अपना समर्थन दिया।

मौके पर निर्दलीय प्रत्यासी अमरेन्द्र कुमार आत्री ने कहा कि यदि जमुई विधानसभा की तमाम जनता हमें आशीर्वाद के रूप में अपना बहुमूल्य वोट देकर बिहार विधानसभा भेजने का काम करेंगे,

तो मै जमुई में लघु उद्योग और विकास की गंगा बहा दूंगा।

संवाददाता – बिंदु कश्यप, जमुई।

ab24 news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here