जमुई संसदीय क्षेत्र के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी का उम्मीदवार कौन।

कौन होगा जनसुराज का उम्मीदवार।।
कल यानी 09 अक्टूबर को डॉ. एन.डी. मिश्रा ने बाराजोर , झाझा में प्राथमिक एवं संस्थापक सदस्यों के साथ जनसुराज की बैठक की, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग उपस्थित हुए और जनसुराज के उद्देश्य के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। तथा साथ ही साथ कौन होगा जनसुराज़ का उम्मीदवार इस संदर्भ में वोटिंग किया गया जहां एक और बाराजोर के दिग्गज वर्तमान जिला परिषद सह जिला शिक्षा समिति का अध्यक्ष धर्मदेव यादव दावेदारी की वहीं दूसरी ओर गिधौर निवासी बहुचर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एन डी मिश्रा है अब देखना दिलचस्प होगा कि जनसुराज किन्हें अपना प्रत्याशी चुनते हैं।
बैठक में डॉ. मिश्रा ने जनता के बीच अपने विचार रखे —

उन्होंने बताया कि जनसुराज का लक्ष्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है, जहाँ हर व्यक्ति की आवाज़ सुनी जाए और समाज के हर वर्ग को सम्मान मिले।

जनता के जोश और विश्वास को देखकर डॉ. मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। और कहा कि जनसुराज की ताकत जनता के साथ और उसके विश्वास में बसती है।
बाराजोर में आज का यह मिलन इस बात का प्रमाण है कि बदलाव की लहर अब हर दिशा में फैल रही है।
संवाददाता:- बिंदु कश्यप, झाझा।


